भूल.....?


भूल होना मानव स्वभाव होता है पर भूल को दुबारा दोहराना मूर्खता का प्रदर्शन कहलाता है।
भूल हो जाये तो उसको सुधारने पर कार्य करें न कि पछतावे में विचार कर के समय का बेकार दोहन करे।
मूर्खता गलती को करने से कहि ज्यादा उसे दोहराने में और उस गलती के बारे में सोच के अपने समय को बर्बाद करने में है।

बिना गलती किये सीखना मुश्किल होता है पर गलती की आदत बनाना बेबकूफी होती है।
खुल कर काम करिये अगर भूल हुई तो सीख मिलेगी भविष्य के लिए जो आपको और भी ज्यादा कुशल बना देगी और अगर भूल न हुई तो सफलता मिलेगी।।।।
मतलब कुछ भी हो फायदा खुद का ही होगा ।
भूल से नही बल्कि आदत से बचिए क्योंकि भूल अगली बार सुधारी जा सकती है परंतु आदत को बदलने में उम्र बीत जाती है ।।।।।।
तो अगली बार भूल भी हो जाये तो परेशान न हो बस स्मरण रखे कि भूल से भी पिछली भूल दोहराने की भूल न हुई हो।।