असफलता.....?

असफल हो जाना आपके भविष्य को निर्धारित नही करता ।
क्योंकि इतिहास इस बात का साक्षी है कि जब भी व्यक्ति को असफलता मिली है तभी वह सफलता के लिए अग्रसर हुआ है।
हार जाना इस बात का प्रमाण नही है कि आपमे वो साहस नही है जो विजयी होने के लिए आवश्यक है।
बल्कि हार जाने का अर्थ ये है कि हमने मेहनत की परन्तु जीत को शिखर तक पहुचाने में हमसे कोई न कोई चूक अवश्य हुई।

परन्तु भविष्य में उस चूक को दोहराने की चूक कभी नही हो सकती ।
फिर तो सफलता को विवश होना ही पड़ेगा।
जो किस्मत के धनी होते है वो विशेष कार्य करने में हमेशा सफल नही होते परन्तु जो मेहनती और कुशल होते है वो सफलता को अपने काबू में करने की हिम्मत रखते है।
विलम्ब होने का अर्थ ये नही होता कि हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा।
बल्कि बिलम्ब तो और भी साहसी बनाता है।
जीत का जश्न तो हर कोई मनाता है परंतु हार का जश्न मनाने की हर किसी की क्षमता नही होती।
आप अपनी क्षमताओं के मालिक स्वमं है।