अखंडता.....?


विश्वास की अखंडता सफलता का मूलमंत्र है।
क्योंकि अखण्डता प्रमाण होता है किसी भी बड़े कार्य के पूर्ण होने का ।
समस्त परिणाम जीवन के उन कार्यो की अखंडता पर निर्भर होते है।

हार जाना स्वाभाविक होता है परंतु अखण्डता अपने कार्य के प्रति बनाये रखना हार के बाद भी जीत का अद्भुत एहसास होता है।
जो कि बिफल होने के बाद भी सफलता का अनुभव कराता है।।
परन्तु आज अधिकतम असफलता इस बात का प्रमाण है कि अखण्डता को बनाये रखने में हमें असफलता का सामना करना पड़ा है।।
जीवन का उद्देश्य अपने कार्य के प्रति अखण्ड रहना हो तो सफलता का बिवश होना स्वाभाविक हो जाएगा।।