अनुमान.....?


अनुमान लगाना मानव की विकसित कला है।
सदैव से अनुमान को महत्व दिया गया है क्योंकि अनुमान सम्भवतः सत्य होता है यदि सही ढंग से लगाया जाए तो।

परन्तु अनुमान जितना लाभकारी होता है उतना ही कष्टदायी भी होता है क्योंकि सर्वथा अनुमान सही कार्यो में नही लगाया जाता है अधिकतम विषय मे अनुमान किसी गलत प्रयोजन में भी लगाया जाता है ।
और अनुमान का गलत जगह में लगना शंका को अवतरित करना है ।
और उम्मीद से परे शंका कब फल फूल कर विकट रूप ले लेता है इसका आकलन जरा मुश्किल है।
निर्भर अनुमान लगाने वाले व्यक्ति के ऊपर करता है कि वह किस प्रयोजन से लगा रहा है।
और गलत कार्यो पर अनुमान लगाना सर्वथा अनुचित परिणाम ही देता है ।
अनुमान लगाना उचित है परंतु उचित जगह और उचित समय पर अन्यथा अनुचित परिणाम तो प्रतीक्षा में ही रहते है।