इंतज़ार.....?


इंतज़ार की सुइयों की गति अपनी गति ही भूल जाती है
और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इनकी गति बढ़ाना आसान नही होता।
हम सब कभी किसी का इंतज़ार करना पसंद नही करते पर कितनी बड़ी बात है
कि खुद किसी को इंतज़ार करवाने में ज़रा सा भी नही हिचकिचाते।
समय की अहमियत को समझ लेने के बाद कभी किसी को अपना इंतज़ार नही करवाने चाहेंगे क्योंकि समय को व्यर्थ करना मूर्खता ही है ।
समय न तो कभी किसी का हुआ और न ही कभी समय किसी को समय देता है
बस समय के साथ चलते रहिये और उसीकी गति के साथ अपने कार्य को सुचारू रूप से चालू रखिये।।
समय को समझना ही समय को जीतना है।
पर मामूली गुत्थी नही है ये समय
अब महत्वपूर्ण है कि समय रहते हम सब समय को किस समय पहचान पाते है।।।